आईआईएम, अहमदाबाद के स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन केंद्र (सीएमएचएस) के अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने एक गैर-सरकारी संगठन गुजरात स्टेट नेटवर्क फॉर पॉजिटिव पीपुल (जीएसएनपीपी) की एक परियोजना के तहत एचआईवी पीड़ि लोगों के लिए एक वेब पोर्टल विकसित किया।
संस्थान ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीम ने वेबसाइट को लांच करने और उसके प्रबंधन के लिए सौंप दिया है। जीएसएनपीपी के पास शादी की इच्छा रखने वाले एचआईवी ग्रस्त लोगों की फाइल है लेकिन पांच सौ लोगों के पंजीयन के कारण पहल के विस्तार की गुंजाइश सीमित है।
हालांकि अनुसंधानकर्ताओं और जीएसएनपीपी के सदस्यों ने कहा कि पूरे देश में इसके प्रसार के लिए वेब पोर्टल का विस्तार किया जाएगा।
إرسال تعليق