एक न्यूज़ साइट से बातचीत में शिल्पा ने 'बिग बॉस' से जुड़ी इस खबर को अफवाह बताया। शिल्पा ने कहा, 'सबसे पहली बात मुझे टीवी में काम ही नहीं करना। मैंने बहुत काम किया है छोटे परदे पर, लेकिन अब मुझसे डेली शोप जैसे सीरियल नहीं होंगे। मैं टीवी का बहुत सम्मान करती हूं। टीवी ने मुझे पहचान दी है। जब डेली शोप नहीं करना चाहती तो फिर 24 घंटे कैमरे के सामने रहने वाले शो 'बिग बॉस' में जाने का सवाल ही नहीं उठता। मेरे 'बिग बॉस' में जाने की और इतने पैसे के डिमांड की खबर झूठी है।'
शिल्पा आगे बताती हैं, 'यह सच है कि 'बिग बॉस' की टीम ने मुझे पिछले साल और इस साल संपर्क जरूर किया था। मैंने पिछले साल भी मना कर दिया और इस साल भी। इस साल 'बिग बॉस' की टीम मेरे पास डायरेक्ट नहीं आई थी। इन दिनों मैं शौकिया तौर पर फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही हूं और कुछ फिल्म की बातें भी चल रही हैं जिनके बारे में मैं साइन करने के बाद ही बात कर पाउंगी।'
إرسال تعليق