किडनी से निकलने वाला तरल यहां आकर इकठ्ठा हो जाता है। जब यूरिनरी ब्लैडर आधा भरने पर दिमाग को संकेत मिलता है, अधिक देर पेशाब रोकने से यूरेथ्रा में इंफेक्शन हो सकता है। पेशाब रोकने पर यूरेथ्रा के मुंह पर बैक्टीरिया इकठ्ठा होकर बीमारी के खतरे को बढ़ाते है। हर किसी की यूरिनरी ब्लैडर की सेंसिटिविटी अलग होती है।
यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने क्या खाया पीया है। पेशाब रोकने से ब्लैडर फैलता है, जब ब्लैडर सिस्टम ज्यादा एक्टिव हो जाता है तब बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है। यही इंफेक्शन के लक्षण होते है। इस लिए ऐसा करने से बचे।
إرسال تعليق