यह रिसर्च किया गया है अमेरिका के बोल्डर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो में। इस रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जो दो व्यक्ति एक साथ रह रहे थे, उन्होंने एक दूसरे में अपना अक्स देखना शुरू कर दिया। आपका पार्टनर जितना हमदर्द होगा और जब दोनों एक दूसरे के स्पर्श को महसूस करेंगे तो उनके बीच इस तार के मिलने की स्पीड तेज होगी।
जब लोग साथ में भावुक फिल्म देखते है तब भी उनके दिल और सांसो की गति लगभग समान हो जाती है। रिसर्च में सामने आया है कई जब नेता और उनके समर्थको के बीच अच्छी तालमेल होती है तब उनकी सोच भी समान हो जाती है। जब कोई प्रेमी एक साथ होता है तब उनके दिल और दिमाग कई गति एक जैसी हो जाती है।
إرسال تعليق