इन 6 बॉलीवुड स्‍टार्स का पाकिस्‍तान से गहरा कनेक्‍शन

यहां दिये गए 6 बॉलीवुड स्‍टार्स का पाकिस्‍तान से गहरा कनेक्‍शन है, ऐसा कनेक्‍शन जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं। जीहां इन सितारों के पाकिस्‍तान में रहते हैं हमशक्‍ल। चौंक गए ना भई बेशक में से हर कोई शो बिजनेस से नहीं जुड़ा ये अपनी अपनी फील्‍ड में नामचीन हस्‍ती हैं और इनको अक्‍सर बॉलीवुड सितारों से अपनी रिजेंबलेंस के लिए रिमार्क या कमेंट सुनने को मिले हैं। आइये मिलें इन सितारों और उनके पाकिस्‍तानी हमशक्‍लों से।

प्रियंका चोपड़ा


टीवी शो तेरी रजा से इंडिया में भी पाप्‍युलर हो चुकी पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस सोनिया हुसैन को ना सिर्फ शक्‍ल में बल्‍कि टैलेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक झंडे गाड़ चुकी प्रियका चोपड़ा के जैसा माना जाता है।

श्रद्धा कपूर


बॉलीवुड में तेजी से अपनी जगह बना रही श्रद्धा कपूर की हमशक्‍ल है पाकिस्‍तानी महिला क्रिकेटर सना जावेद।

आलिया भट्ट


पाकिस्‍तानी अभिनेत्री साजल अली के बारे में भी यही कहा जाता है कि उनकी शक्‍ल और बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड की सबसे कामयाब एक्‍ट्रेसेज में से एक आलिया भट्ट की शक्‍ल भी काफी मिलती है।

सोनाक्षी सिन्‍हा


वहीं बॉलीवुड की दबंग अकीरा यानि सोनाक्षी सिन्‍हा की शक्‍ल पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस जावेरिया से मिलती जुलती है।

सलमान खान


सलमान खान के हमशक्‍ल पाकिसतान में सियाल कोट के रहने वाले हैं। इनका नाम है हुसैन सलीम। हुसैन का बर्थडे सलमान से दो दिन पहले 25 दिसंबर को होता है और इनके पिता का नाम भी सलीम है।

जॉन अब्राहम


पाकिस्‍तान के मशहूर फिल्‍म लेखक और बैंकर मुब्‍बाशिर मलिक बिलकुल बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम जैसे दिखते हैं। वैसे उन्‍होंने कभी एक्‍टिंग में हाथ नहीं आजमाये।

Post a Comment

أحدث أقدم