ऐसा चढ़ा प्यार का खुमार…क‍िसी ने सांप तो क‍िसी ने कुत्‍ते से रचाई शादी


ओडिशा के खुर्द जिले में 30वर्षीय बिमबाला एक सांप को द‍िन में कई बार दूध प‍िलाती थी। सांप भी रोज आकर आराम से ब‍िमबाला के हाथों से दूध पीकर वापस चला जाता था। देखते ही देखते ब‍िमबाला को कब उससे प्‍यार हो गया पता नहीं चला। वह उसके प्‍यार में इस कदर पड़ गई क‍ि वे उसे जीवन साथी बनाने को तैयार हो गई। उनका फैसला सुनकर उनके पर‍िजन और गांव वाले भी उनके साथ खड़े हुए।गांव वालों ने शादी के ल‍िए व‍िशेष इंतजाम कि‍ए थे। यह बात दूरदराज के गांवों में भी चर्चा का व‍िषय हो गई थी। जि‍ससे इस शादी में करीब 1500 से अध‍िक लोगों की भीड़ थी। हालांक‍ि ब‍िमबाला की शादी में वो जीव‍ित सांप शाम‍िल नहीं हुआ। ज‍िससे इसकी जगह ब‍िमबाला ने पूरे व‍िध‍िवि‍धान के साथ तांबे के सांप के साथ फेरे लेकर रस्‍म पूरी क‍िया।

डॉल्फिन से शादी


वहीं दिसंबर 2005 में, 41 वर्षीय ब्रिटिश करोड़पति महि‍ला शेरोन टेंडलर ने एक सिंडी नाम के डॉल्फिन से इजराइली रिसॉर्ट पर शादी रचाई थी। डॉल्फिन से शेरोन की मुलाकात 15 साल इसी रिसॉर्ट पर हुई थी। यहां पर साल में कई बार आती थी। इस दौरान उन दोनों के बीच प्‍यार हो गया था। शादी के द‍िन शेरोन टेंडल ने व्‍हाइट ड्रेस पहनी थी।

बिल्‍लियों से शादी


ब्रिटेन की बार्बरेला का नाम भी इस ल‍िस्‍ट में शाम‍िल है। वह ने अपनी दो पालतु बिल्‍लियों से शादी कर ली। इनमें से एक का नाम है स्‍पाइडर और दूसरी का नाम है लगोसी। वह इन दोनों को बेइंतहा प्‍यार करती हैं। बार्बरेला ने यह कदम अपना 7 साल पुराना रिश्‍ता टूटने के बाद उठाया था। वह काफी दुखी और अकेला पन महसूस कर रही थीं।

कुत्‍ते से रचाई शादी 


अर्जेंटीना में रहने वाली रोमिना पिटन के मंगेतर ने उनसे शादी से इंकार कर ल‍िया। रोमिना पिटन इस दौरान थोड़ी दुखी हुई लेकि‍न बाद में एक बड़ा फैसला लि‍या। इन्‍होंने अपने परिवार वालों की मदद से अपने पालतु कुत्‍ते से ही शादी कर ली। वह उसे बहुत प्‍यार करती हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم