- ग्रंथों के अनुसार ऐसी जगह शारीरिक संबंध बनाना बेहद अशुभ माना जाता है
1. पुराणों के अनुसार जिस लडक़ी के गालों पर डिंपल पड़ता है वह सास का सुख नहीं मिलता है। या तो उसकी सास नहीं होती या फिर अगर सास हो भी तो उनका सुख बहुत दिनों तक नहीं मिलता है।
2. विष्णु पुराण के अनुसार हंसते समय जिस लड़की के गालों पर डिंपल पड़ते हैं उनका वैवाहिरक जीवन सुखमय होता है। पति-पत्नी के बीच बेहतर संबन्ध भी बने रहते हैं लेकिन ससुराल से जुड़े एक मामले में डिंपल अच्छा नहीं माना जाता है।
3. गालों के डिंपल का कैसा प्रभाव होता है और वे क्यूं बनते हैं, इसके बारे में ज्योतिष शास्त्र भी कुछ तर्क देता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गालों के डिंपल बनने का कारण जन्म के समय शुक्र की मजबूत स्थिति का होना है।
4. रंग गोरा हो या सांवला, आंखें नीली हों या भूरी, आंखें तीखी नीलकमल हो या न हो... लेकिन प्यारी सी स्माइल के साथ गालों पर डिंपल हों तो क्या कहने, और फिर अगर ये दोनों गालों पर हो तब तो वह स्वाभाविक ही आकर्षण का केंद्र बन जाता है।
5. गालों के डिंपल का कैसा प्रभाव होता है और वे क्यूं बनते हैं, इसके बारे में ज्योतिष शास्त्र भी कुछ तर्क देता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गालों के डिंपल बनने का कारण जन्म के समय शुक्र की मजबूत स्थिति का होना है।
- विष्णु पुराण के अनुसार इन 4 तरह की स्त्रियों से कभी न करें शादी
إرسال تعليق