इस तरह आप घर पर ही जान सकते हैं कि HIV पॉजिटिव हैं या नहीं?


क्या आपको शक है कि एचआईवी के शिकार हैं ? क्या आपको एचाआईवी के लक्षणों में और अपने आजकल के शारीरिक अवस्था में कुछ समानताएं दिख रही हैं ? अगर हां तो क्यों न इसे आप पहले घर पर जांच लें कि आपको एचआईवी है या नहीं। जी हां, आप घर बैठे ही पता लगा सकती हैं कि आप एचआईवी पॉजिटिव हैं या नहीं ?

प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचा सकती है आपकी ये 5 गलतियां!


आप खुद घर बैठ कर एचआईवी टेस्ट कर सकते हैं। ये बहुत ही आसान है। इसे सामान्य तरीके से मसूड़ों की मालिश करके यह पता लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति एचआईवी से पीड़ित है या नहीं। यह टेस्ट ओराक्वीक किट से करते है। ओराक्वीक टेस्ट एचआईवी टेस्ट करने की किट है। यह किट प्रेगनैंसी टेस्ट किट की तरह दिखती है। इसका डिजाइन और आकार भी प्रेगनैंसी टेस्ट मशीन की तरह किया गया है जिससे की परिणाम तेजी से पता चल सके। इस मशीन का नाम ओराक्वीक टेस्ट है।


ओरा क्वीक टेस्ट मसूड़ों के तरफ लगाई जाती है। ऊपर और नीचे के मसूड़ों की सही तरीके से मालिश करके इस किट को मसूड़ों में लगाएं। ये किट 20 मिनट बाद रिजल्ट बता देती है। अगर टेस्ट स्टिक में सी लिखा हुआ आए, तो आपको एचआईवी नहीं है। वहीं अगर किट पर टी लिखा आए, तो मतलब कि टेस्ट करने वाला एचआईवी पॉज़िटिव है। कई बार लोगों को इस किट के नतीजों पर शक होता है। लेकिन इस किट को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि नतीजे 90 फीसदी सटीक आते हैं। इस टेस्ट किट को अमेरिकी फूड एंड ड्रग प्रशासन ने भी स्वीकार किया है।

अगर पीरियड्स के दिनों में पैड न हो पास तो करे यह जुगाड़!

Post a Comment

أحدث أقدم