ट्विंकल एक सफल बिजनेस वुमन और सफल अभिनेत्री हैं। वो देश की जानी-मानी इंटिरियर डेकोरेटर और कैंडल मेकर हैं। वो सिर्फ अक्षय कुमार की पत्नी और सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी नहीं हैं। उनकी अपनी भी एक आइडेंटी है। उनकी अपनी सोच है और वो इस सोच को सबके सामने रखने में माहिर भी हैं।
आजकल ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। लेकिन वो सिर्फ पाउट्स वाली फोटोज शेयर नहीं करतीं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल वो अपनी बातों को रखने और लोगों से जुड़े रहने के लिए करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का उन्हें जहां बहुत फायदा है वहीं कई बार कुछ ऐसे सवालों का जवाब भी देना पड़ता है, जो थोड़े अटपटे होते हैं। लेकिन ट्विंकल को मुंहतोड़ जवाब देना आता है।
बीते दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब एक शख्स ने उन पर सवाल उठाया कि शादी के बाद भी वो खन्ना क्यों हैं? उन्होंने अपना सरनेम क्यों नहीं बदला...कुमार क्यों नहीं रखा...?
तो आइये जानते हैं ट्विंकल ने क्या जवाब दिया..
إرسال تعليق