डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल की एमा हल्से एक प्रोडक्शन फर्म यूनिट टीवी में काम करती थी। उसे यूनिट टीवी में फ्रीलांस रनर के तौर पर नौकरी मिली थी, लेकिन काम करने के बस 5 मिनट बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी से निकाले जाने के बाद एमा ने कंपनी पर आरोप लगाया कि उसे नौकरी से इसलिए निकाला गया क्योंकि वह बहुत सुंदर दिखती है।
उसे इस नौकरी के बजाए मॉडलिंग करने की सलाह दी गई। मैनेजर ने उसे टीवी में नौकरी के बजाए मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह ही और उसे घर पर ड्रिंक का ऑफर दिया। हलांकि इससे एमा बहुत निराश है। वो कहती है कि नौकरी से निकाले जाने से मैं बहुत निराश हूं। मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है कि असल में हुआ क्या है। एमा कहती है कि उसने ऑफिस में कोई आपत्तिजनक कपड़े भी नहीं पहने थे, बावजूद इसके उन्हें इस तरह से जॉब से निकाला गया। हलांकि कंपनी ने इससे इंकार किया है।
إرسال تعليق