दीपिका को एक लंबा Kiss करना चाहता है यह एक्टर!


दीपिका पादुकोण को कौन पसंद नहीं करता। उनकी स्माइल और लुक्स के लाखों दीवाने हैं और उनमें से एक ये अभिनेता भी है। आमतौर पर ये अभिनेता बहुत ही शर्मीले स्वभाव का माना जाता है, लेकिन इनकी ख्वाहिश सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

हम बात कर रहे है जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ की। जी हां, टाइगर ने कहा कि अगर मौका मिला तो वे दीपिका को एक लंबा किस करना चाहेंगे। दरअसल करण जौहर के टीवी शो ‘कॉफी विद करन’ में टाइगर अपने पिता जैकी श्राफ के साथ आए थे। वहां करन ने उनसे एक सवाल किया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए रणबीर सिंह बना दिया जाए तो वे क्या करेंगे। इस सवाल पर टाइगर ने जो जवाब दिया वो शायद ही किसी ने सोचा होगा।

उन्होंने कहा कि अगर वो एक दिन के लिए रणबीर सिंह बनते हैं तो वे दीपिका को एक लंबा किस करना चाहेंगे। अब इस जवाब से रणबीर पर क्या असर होगा, इसका तो पता नहीं, लेकिन टाइगर के फैन्स को ये तो पता चल गया कि टाइगर उतने शर्मीले भी नहीं हैं, जिनता उन्हें समझा जाता है।

Post a Comment

أحدث أقدم