इस इंसान ने मौत को भी बेवकूफ बनाया


आज हम जिस प्राणी की बात कर रहे हैं उसने वह कर दिखाया था जो हम नींद में भी नहीं सोच सकते मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ऐ के ऐ नटवरलाल एक बार उसके बारे में जान लिया तो उसको कभी नहीं भुला पाओगे यह दुनिया का सबसे बड़ा ठग था

उस की सबसे बड़ी बात यह थी कि लोगों के सिग्नेचर करके बैंकों से पैसे निकालता था और इतना ही नहीं उस टाइम डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और धीरू भाई अंबानी सिग्नेचर भी कॉपी कर लिए थे इसने नकली सरकारी आदमी बनकर लाल किला और ताजमहल यहां तक की राष्ट्रपति भवन सब बेच दिया

अन्ना हजारे और केजरीवाल तो अब कह रहे हैं कि सब बीके हुए हैं और एक बार एक बात तो इसने पार्लियामेंट बेच दिया विदेशियों को उस में तो उस टाइम के बहुत सारे mp भी शामिल थे 

नटवरलाल को 113 साल की साल की सजा सुनाई गई उसको ऐसे ही नटवरलाल नहीं बोलते थे उसने मुश्किल से जेल में 20 साल निकाले और 84 साल की उम्र में हॉस्पिटल ट्रीटमेंट के दौरान हॉस्पिटल से भाग गया लोग तो यहां तक कहते हैं कि उसने मौत को भी बेवकूफ बनाया है नटवरलाल के वकील का कहना था कि उसकी मौत 2009 में हुई जबकि उसके भाई का कहना था कि उसको 1996 में ही दफना दिया गया था 

Post a Comment

أحدث أقدم