T20 आईपीएल - आईपीएल में अभी तक हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाज़

आईपीएल के इतिहास में अब तक हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाज़ की सूची पर एक नज़र डालते है।


अक्षर पटेल - किंग्स XI पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल, अक्षर पटेल ने आईपीएल के पिछले सीज़न में 1 मई को गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ हैट्रिक लगाई थी। हैट्रिक के दौरान अक्षर ने दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा की विकेट हासिल की थी।


नारेन - नारेन ने आईपीएल 2013 में 16 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए किंग्स-XI पंजाब के तीन बल्लेबाज़ डेविड हसी, अज़हर महमूद और गुरकीरत सिंह को अपनी लगातार तीन गेंदो पर शिकार बनाया था।


अजीत चंदीला - राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज़ अजीत चंदीला ने आईपीएल 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के ख़िलाफ़ सौरव गांगुली, जेसी राइडर और रॉबिन उथप्पा को लगातार तीन गेंदो पर अपना शिकार बनाते हुए हैट्रिक बनाई थी।


प्रवीण कुमार - प्रवीण कुमार ने 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 18 मार्च 2010 को उन्होंने डेमिन मार्टिन, सुमित नारवाल और पारस डोगरा को आउट हैट्रिक बनाई थी।

रोहित शर्मा - रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए 6 मई 2009 को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ अपनी लगातार तीन गेंदो पर अभिशेक नायर, हरभजन सिंह और जे पी डुमिनी को आउट कर हैट्रिक भी बनाई।


युवराज सिंह - युवराज ने 1 मई 2009 को आईपीएल में पहली हैट्रिक ली थी। जब किंग्स-XI पंजाब की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज़ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ रॉबिन उथप्पा, जैक्स कालिस, मार्क बाउचर को लगातार तीन गेंदो पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया था। युवराज ने उसी सीज़न में 17 मई को डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ भी हैट्रिक ली और ये साबित किया कि उनकी हैट्रिक कोई तुक्का नहीं थी। डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने लगातार तीन गेंदो पर हर्शल गिब्स, एंड्रयू साइमंड्स और वेणुगोपाल रॉव की विकेट झटकी थी।


मखाया नतिनी - मखाया नतिनी ने 18 मई 2008 को कोलकाता नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ सौरव गांगुली, देबर्ता दास और डेविड हसी को आउट कर हैट्रिक बनाई थी।


अमित मिश्रा - आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ अमित मिश्रा ही हैं, मिश्रा ने तीन हैट्रिक अपने नाम की है। अमित मिश्रा  ने 15 मई 2008 को दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़,2011 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की ओर खेलते हुए किंग्स-XI पंजाब के ख़िलाफ़ अपनी दूसरी हैट्रिक ली थी और फिर आईपीएल 2013 में सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा रहे मिश्रा ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के ख़िलाफ़ भी हैट्रिक अपने नाम की थी।


लक्ष्मीपति बालाजी - लक्ष्मीपति बालाजी ने, पहले सीज़न में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेलते हुए इस तेज़ गेंदबाज़ ने 10 मई 2008 को किंग्स-XI पंजाब के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली थी।

Post a Comment

أحدث أقدم