आपको यह जानकर हैरानी होगी की एडल्ट इंडस्ट्री सालाना हॉलीवुड से भी ज्यादा कमाई करती है। एक मिली जानकारी के अनुसार, हॉलीवुड इंडस्ट्री सालाना करीब 8 बिलियन डॉलर्स कमाती है।जबकि एडल्ट इंडस्ट्री सालाना करीब 13 बिलियन डॉलर्स का कारोबार करती है। जाहिर है एडल्टस्टार्स भी काफी पैसे कमाते होंगे। दिनोदिन एडल्ट इंडस्ट्री का बिज़नेस बढ़ता जा रहा है। आज हम आपको कुछ रिचेस्ट फीमेल एडल्टस्टार्स के बारे में बताने जा रहे है। जिन्होंने एडल्ट फिल्मो में कितनी कमाई की है।
तेरा पैट्रिक - $15 मिलियन - तेरा पैट्रिक का रियल नाम लिंडा अन्न होपकिन्स है। एडल्ट फिल्मो में आने से पहले तेरा एक नर्सिंग स्टूडेंट थी।
जेसे जेने - $8 मिलियन - एडल्ट फिल्मो के जरिये यह एडल्ट स्टार $8 मिलियन तक कमा लेती है।
إرسال تعليق