सनी लियोनी ने कहा की वह ये गलत काम करना छोड़ देगी


बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन आज लाखो दिलो की धड़कन बन चुकी है। हर कोई आज उनका जबरदस्त फैन है। इसी के चलते उन्होंने युवा पीढ़ी के नाम एक सन्देश भेजा है।


सनी लियोनी,दीपक डोबरियाल और संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ अभिनीत एक विज्ञापन रिलीज कर दिया गया है।


सनी लियोनी के द्वारा दिए गए इस सन्देश में उन्होंने कहा की,वो सिगरेट को कभी हाथ भी न लगाएगी। सनी ने कहा, "युवाओं के लिए मैं कहना चाहूंगी कि अगर आपने धूम्रपान करना शुरू नहीं किया है, तो सिगरेट को हाथ न लगाएं। यह लंबे जीवन के लिए सही नहीं।" सनी ने आगे कहा, "धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।


सनी लियोनी ने बताया की उनके पिता की मौत सिगरेट के कारण हुए कैंसर से हुई थी।धूम्रपान की लत आपकी जिंदगी के पल लगातार आपसे चुरा रही है. यही बात इस वीडियो में बड़े नाटकीय ढंग से कही गई है। 

Post a Comment

أحدث أقدم