'धूम' गर्ल ईशा देओल के इस हॉट लुक से सोशल मीडिया पर मची धूम


फिल्म 'धूम' से बॉलीवुड में धूम मचाने वाली वाली एक्ट्रैस ईशा देओल ने बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में ईशा देओल बेहद ही बोल्ड नज़र आ रही है।

 

बोल्ड आई मेकअप और डस्की लुक में उनका अंदाज काफी हॉट लग रहा है।


स्व‌िम सूट ईशा देओल का ये रूप फैंस के लिए चौकाने वाला साबित होगा।


अापको बता दें कि 2004 की आई फिल्म 'धूम' में उनका ग्लैमरस लुक काफी पसंद किया गया।


इसके बाद ईशा ने 'दस', 'नो एंट्री', 'काल', 'इंसान', 'शादी नंबर वन', 'मैं ऐसा ही हूं', 'कैश', 'जस्ट मैरिड' सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 2012 में भरत तखानी से शादी की।

Post a Comment

أحدث أقدم