हॉलीवुड स्टार काइली जेनर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने Kylie Skin product को प्रोमोट करती दिखीं। इस दौरान उनका परफेक्ट पर्पल लुक देखने को मिला।
अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान 24 की काइली जेनर लाइप पर्पल कलर की शॉर्ट वूलन ड्रेस पहने दिखी।
इस शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिला। इस लुक को उन्होंने मिडी स्टाइल हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया। हाथ में Kylie Skin product वह अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आया।
बता दें, काइली जेनर इसी साल दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। बेटी के बाद फरवरी 2022 में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट के बेटे को जन्म दिया। अब दोनों बच्चों के साथ अब काइली खूब क्वालिटी टाइम स्पैंड करती हैं।
Afzal Khan 8850233506
ردحذفHi
ردحذف9798986889
ردحذفSunil Kumar Sharma ji
ردحذفإرسال تعليق