पूल में कुब्रा कभी लेटकर, खड़े होकर और तो कभी बैठकर पोज दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में कुब्रा ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं तो कुछ में रेड आउटफिट पहने अपना बोल्ड अवतार दिखा रही हैं।
इन तस्वीरो को शेयर करते हुए कुब्रा सैत ने लिखा, ''Schrodinger's Cat. @luminousdeep ने इन्हें खींचा है। आखिरी फोटो देखकर मेरी सांसें ही थम जाती है।'' फैंस इन तस्वीरों के लिए कुब्रा सेठ की खूब तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर, कुब्रा सेठ ने सलमान खान की फिल्म 'रेडी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह जोड़ी ब्रेकर्स, सुल्तान और गली बॉय जैसी फिल्मों में नजर आईं।
إرسال تعليق