इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने करवाया अंडरवाटर फोटोशूट, पानी के अंदर बोल्ड लुक देखकर लोग हुए दीवाने

Kubbra Sait

 वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' फेम कुब्रा सेठ अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह कई दफा अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में कुब्रा ने अंडरवॉटर फोटोशूट करवाया है, जिसमें एक्ट्रेस का एक बार फिर हॉट अंदाज देखने को मिला है। इस फोटोशूट की तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Kubbra Sait

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्विमिंग पूल के कुब्रा अपना कातिलाना अंदाज दिखा रही हैं। इस दौरान वह अलग-अलग तरह की बिकिनी में नजर आ रही हैं।

Kubbra Sait

पूल में कुब्रा कभी लेटकर, खड़े होकर और तो कभी बैठकर पोज दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में कुब्रा ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं तो कुछ में रेड आउटफिट पहने अपना बोल्ड अवतार दिखा रही हैं।

Kubbra Sait

इन तस्वीरो को शेयर करते हुए कुब्रा सैत ने लिखा, ''Schrodinger's Cat. @luminousdeep ने इन्हें खींचा है। आखिरी फोटो देखकर मेरी सांसें ही थम जाती है।'' फैंस इन तस्वीरों के लिए कुब्रा सेठ की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

Kubbra Sait

वर्कफ्रंट पर, कुब्रा सेठ ने सलमान खान की फिल्म 'रेडी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह जोड़ी ब्रेकर्स, सुल्तान और गली बॉय जैसी फिल्मों में नजर आईं। 

Post a Comment

أحدث أقدم