इस ड्रेस के साथ एक शोल केप अटैच है। पीसी ने अपने लुक को लेयर्ड नेकलेस, डैंगलिंग इयररिंग्स और एक ब्रेसलेट से कंप्लीट किया था। साइड-स्वेप्ट ओपन ट्रेस, मौवे लिप शेड, ग्लोइंग स्किन, ब्लश गाल और मस्कारा से सजी लैशेज ने देसी गर्ल की ग्लैम को पूरा किया।
काम की बात करें तो प्रियंका के पास सिटाडेल, द मैट्रिक्स: रिसरेक्शन्स, टेक्स्ट फॉर यू और मिंडी कलिंग के साथ एक वेडिंग कॉमेडी पाइपलाइन में है। वहीं एक्ट्रेस जल्द ही कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की जी ले जरा में नजर आएंगी।
إرسال تعليق