रश्मि पूल में कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। नीला समंदर और नीला आसमान तस्वीर में और चार चांद लगा रहा है।
काम की बात करें तो रश्मि आखिरी बार वेब सीरीज तंदूर में नजर आईं थीं। इस सीरीज में रश्मि के काम को काफी सराहा गया था।
करियर की बात करें तो रश्मि ने टीवी शो उतरन में तप्पू यानी तपस्या के किरदार निभाकर पहचान बनाई थी। इसके बाद वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शो दिल से दिल तक में नजर आईं। रश्मि रियालिटी शो बिग बाॅस 13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
إرسال تعليق