रश्मि देसाई ने जालीदार टॉप में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, तस्वीर देख फैंस हुए दीवाने


 'बिग बाॅस 13' फेम और एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। वह लगातार इस ट्रिप से अपने बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही में रश्मि ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।


इन तस्वीरों में वह व्हाइट कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने  जालीदार टाॅप कैरी किया है। वह पूल में ब्रेकफास्ट एंजाॅय करती नजर आ रही हैं। 


रश्मि पूल में कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। नीला समंदर और नीला आसमान तस्वीर  में और चार चांद लगा रहा है।


काम की बात करें तो रश्मि आखिरी बार वेब सीरीज तंदूर में नजर आईं थीं। इस सीरीज में रश्मि के काम को काफी सराहा गया था। 


करियर की बात करें तो रश्मि ने  टीवी शो उतरन में तप्पू यानी तपस्या के किरदार निभाकर पहचान बनाई थी। इसके बाद वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शो दिल से दिल तक में नजर आईं। रश्मि रियालिटी शो बिग बाॅस 13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने