हम जहां रहते हैं वहां कई ऐसी शक्तियां होती हैं, जो हमें दिखाई नहीं देती किंतु बहुधा हम पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं जिससे हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो उठता है और हम दिशाहीन हो जाते हैं। इन अदृश्य शक्तियों को ही आम जन ऊपरी बाधाओं की संज्ञा देते हैं।
घर में कई बार कुछ ऐसे एहसास होने लगते हैं जिससे किसी के होने का संकेत मिलता है जैसे अजीबोगरीब आवाजे सुनाई देना, किसी के चलने की, खुरचने की़, पायलों की छमछम, दरवाजा खटकाने की, कुछ गिरने की आदि। ऐसी आवाजें सुनाई देना गलत संकेत हैं।
घर के किसी भी सदस्य ने कोई भी खुशबू वाला पदार्थ न लगाया हो फिर भी घर से यकायक इत्र अथवा परफ्यूम की महक आने लगे तो हो सकता है कोई प्रेत आत्मा आपके अंग-संग अपना बसेरा बना रही हो। पृथ्वी पर प्रेत आदि शक्तियों का अस्तित्व अनेक स्थानों पर होता है। जीवित व निर्जीव वस्तुओं में वे अपने लिए केंद्र बना सकती हैं।
إرسال تعليق