सच तो ये है कि अपनी फोटोज के जरिए बिपाशा हॉलिडे के दौरान पहनी अपनी खूबसूरत बीचवियर ड्रेसेज दिखा रही हैं। उनके हालिया आउटफिट ने बेहद ही खूबसूरत हैं।
उन्होंने जो फोटो शेयर की है वह समुद्र किनारे की है। इसमें उनकी फ्लोरोसेंट ग्रीन फ्रिंज बिकिनी नजर आ रही है। हॉफ सोल्डर फ्रिंज बिकिनी अब तक की सेलिब्रिटीज ने पहनी बिकिनी से बिल्कुल जुदा है।
मल्टीकलर प्रिंटेड बॉटम्स के आउटफिट की वजह से कलर के मोनोटोन को ब्रेक मिला है। इस ब्राइट आउटफिट में बिपाशा नीले रंग के स्विमिंग पूल और समुद्र के सामने सबसे अलग दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट लुक देने के लिए ब्लैक सनग्लासेज पहने हैं।
إرسال تعليق