बिपाशा बसु ने मालदीव से शेयर की नियॉन फ्रिंज बिकीनी में फोटोज, देखें


 बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने मालदीव से बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की हैं। उस फोटो में वह मुस्करा रही हैं। उनकी मुस्कुराहट का रहस्य क्या है? 


इसकी वजह वहां खिलखिलाती धूम और सुहाने मौसम को आप उनकी खुशी की वजह मान रहे हैं। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 


सच तो ये है कि अपनी फोटोज के जरिए बिपाशा हॉलिडे के दौरान पहनी अपनी खूबसूरत बीचवियर ड्रेसेज दिखा रही हैं। उनके हालिया आउटफिट ने बेहद ही खूबसूरत हैं। 


उन्होंने जो फोटो शेयर की है वह समुद्र किनारे की है। इसमें उनकी फ्लोरोसेंट ग्रीन फ्रिंज बिकिनी नजर आ रही है। हॉफ सोल्डर फ्रिंज बिकिनी अब तक की सेलिब्रिटीज ने पहनी बिकिनी से बिल्कुल जुदा है। 


मल्टीकलर प्रिंटेड बॉटम्स के आउटफिट की वजह से कलर के मोनोटोन को ब्रेक मिला है। इस ब्राइट आउटफिट में बिपाशा नीले रंग के स्विमिंग पूल और समुद्र के सामने सबसे अलग दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट लुक देने के लिए ब्लैक सनग्लासेज पहने हैं।

Post a Comment

और नया पुराने