नया साल आने वाला है। साल 2020 में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ये आने वाला साल हमारी जिंदगी में कई नए बदलाव लेकर आएगा। वहीं टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी आने वाले साल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जनवरी 2021 से कॉलिंग समेत व्हाट्सऐप में चेंज नजर आएगा। 15 जनवरी से जहां आपको लैंडलाइन से कॉल करते समय आपको मोबाइल नंबर के आगे 0 लगाना होगा। वहीं कई ऐसे मोबाइल हैंडसेट्स हैं जिनमें एक जनवरी से WhatsApp काम करना बंद कर देगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
काम नहीं करेगा WhatsApp
नया साल आने वाला है। नए साल के साथ कई पुरानी चीजें पीछे छूट जाएंगी। नया साल आते ही WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है और इस बार भी कंपनी ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी कर दी है जिनमें एक जनवरी से WhatsApp काम करना बंद कर देगा। iOS 9 और एंड्रॉयड 4।0।3 ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा। कंपनी के मुताबिक WhatsApp के सारे फीचर्स यूज करने के लिए iPhone यूजर्स को iOS 9 या उससे ऊपर और एंड्रॉयड यूजर्स को 4।0।3 या उससे ऊपर का वर्जन यूज करना होगा। आपको बताते हैं कि एक जनवरी से WhatsApp किन-किन स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा।
ऐपल के iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6, और iPhone 6S को ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 से अपडेट करना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp नहीं चलेगा। वहीं ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन जो Android 4।0।3 पर नहीं काम करते हैं, उनमें भी WhatsApp नहीं चलेगा। इन स्मार्टफोन्स में HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 जैसे मॉडल्स को शामिल किया गया है।
लगाना होगा जीरो
देश में किसी भी मोबाइल पर लैंडलाइन से कॉल करते वक्त 15 जनवरी से आपको उस मोबाइल नंबर के आगे 0 लगाना होगा। कम्युनिकेशन मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि फिक्स्ड टू फिक्स्ड डायलिंग प्लान, मोबाइल टू फिक्स्ड और मोबाइल को मोबाइल कॉल्स पर किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दूरसंचार विभाग ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ट्राई ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले जीरो लगाने की सिफारिश की थी। इससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल सकेगी।
दूरसंचार विभाग ने एक सर्कुलर के जरिए बताया कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को मान लिया गया है। इस सर्कुलर के अनुसार नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले जीरो डायल करना होगा। दूरसंचार विभाग ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को जीरो डायल करने की सुविधा देनी होगी। यह सर्विस अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए अवेलेबल है। विभाग की तरफ से कहा गया कि फिक्स्ड लाइन स्विच में उपयुक्त एलान किया जाए जिससे फिक्स्ड लाइन सब्सक्राइबर्स को सभी फिक्स्ड से मोबाइल कॉल के लिए आगे 0 डायल करने की जरूरत के बारे में बताया जाए।
एक टिप्पणी भेजें