सना खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, पहना गुलाबों का सेहरा


एक्ट्रेस सना खान ने भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हो, लेकिन वो शादी के बाद अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सिर पर गुलाबों का सेहरा लगाए नजर आ रही हैं। 


तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पिंक और व्हाइट कलर के फूलों को अपने बालों पर सजाए कितनी खूबसूरत लग रही हैं। इन फूलों के साथ सना की खूबसूरती और भी कहर ढा रही है।


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा, "मैं अपनी शादी में हमेशा से इसे पहनना चाहती थी लेकिन मैं इसे ऑर्डर करना भूल गई। मेरी नसरीन दीदी को थैंक्यू, जिन्होंने मुझे ये मेरे निकाह के दिन दिया, भले ही मैंने इसे पहनने में दो दिनों की देरी कर दी। लेकिन देखो अभी भी ये कितना फ्रैश है।"


बता दें फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली सना खान ने अक्टूबर के महीने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी और इसके पीछे इस्लाम के रास्ते पर चलने का कारण बताया था।


इसके बाद 20 नवंबर को एक्ट्रेस ने गुजरात के मुफ्ती अनस सैयद संग निकाह रचा लिया था। जिसके बाद वो अपने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी मस्तीभरी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم