केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में सस्ता हुआ आरटी-पीसीआर टेस्ट


देश के साथ दुनिभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में रोज आने वाले मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि दिल्ली के निजी लैब में आरटी-पीसीआर जांच करवाने पर अब अधिकतम शुल्क 800 रुपये ही देने होंगे। वहीं सरकार की तरफ से निःशुल्क इसका परीक्षण किया जाएगा।

दिल्ली में अभी तक आरटीपीसीआर जांच 2400 रुपये में होता था जो कि सबसे महंगा था। कई राज्यों में यह दरें जहां शुरुआती जांच दरें 4500 से कम होकर एक हजार रुपये के नीचे पहुंच गई थी। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर पीक पर जाने के बाद भी यह दरें 2400 रुपये थीं। अब जब दरें घटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। राजस्थान को छोड़ दे तो देश के दूसरे सभी बड़े राज्यों से दिल्ली में सबसे सस्ती जांच हो गई है। राजस्थान में कोरोना जांच 800 रूपये में होती है। एनसीआर के शहरों में दिल्ली में सबसे सस्ता जांच होगा।

गौरतलब है कि रविवार को कोरोना वायरस के 41,810 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को 38,772 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 कोरोड़ से अधिक पहुंच चुकी है। वायरस से 14 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

Post a Comment

أحدث أقدم