बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी नई फिल्म कुली नंबर 1 को लेकर सुर्खियो में हैं। फिल्म में वह वरुण धवन के साथ लीड रोल में हैं। सारा अली खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि सेट पर डायरेक्टर डेविड धवन उनसे काफी गुस्सा हो गए थे।
'कुली नंबर 1' के वर्चुअल ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा ने कहा, 'हम 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' गाने की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान डेविड गुस्सा हो गए और वह मुझ पर चिल्ला पड़े थे क्योंकि मैं शॉट के लिए तैयार थी, लेकिन कॉस्ट्यूम में कुछ लगाना था, जिसकी वजह से देरी हो रही थी।'
सारा ने आगे कहा, वह (वरुण) वैन में कॉस्ट्यूम से जुड़ा कुछ काम कर रहे थे और डेविड सर उन पर नाराज हो गए क्योंकि शूट के लिए लेट हो रहा था। इस तरह वह गुस्सा तो वरुण पर थे लेकिन उन्होंने अपनी नाराजगी मुझ पर निकाल दी। हालांकि बाद में सब सही रहा।'
बताते चलें कि फिल्म कुली नंबर 1 अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, जॉन लीवर जैसे सितारे नजर आएंगे। इससे पहले वह फिल्म लव आज कल 2 में नजर आई थीं। वहीं, वरुण धवन पिछली बार फिल्म स्ट्रीट डांसर में नजर आए थे हालांकि इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
إرسال تعليق