कियारा आडवाणी की फिल्म इंदू की जवानी की रिलीज डेट आई सामने


 कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद अब सिनेमाघर खुल चुके हैं। तो वहीं मेकर्स भी अब फिल्मों को रिलीज करने के लिए सही समय की तलाश में जुट गए हैं। पिछले हफ्ते रिलीज हुई सूरज पे मंगल भारी को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। ऐसे में अब एक और फिल्म रिलीज होने की तैयारी में जुट गई है। कियारा आडवाणी की फिल्म इंदू की जवानी के मेकर्स ने इस फिल्म को 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर ली है। ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।

इस फिल्म में कियारा के अपोजिट आदित्य सील नजर आएंगे। इस फिल्म को मशहूर लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता ने डायरेक्ट किया है। ये अबीर की पहनी बॉलीवुड फिल्म है। जबकि फिल्म का निर्माण टी सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और इलेक्ट्रिक एपल्स द्वारा किया गया है। आप भी देखिए तरण आदर्श का ये ट्वीट।

फिल्म की कहानी इंदू गुप्ता नाम की लड़की के इर्द गिर्द घूमती है। जो गाजियाबाद की रहनेवाली है। जो कुछ एक्साइटिंग करने के चक्कर में डेटिंग एप से जुड़ जाती है। जिसके बाद उसकी लाइफ में क्या क्या बदलाव आते हैं। ये इस फिल्म में देखने को मिलेगा। वैसे कियारा इन दिनों अपनी नई फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वो वरुण धवन के साथ नजर आएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم