![]() |
इंस्टाग्राम के जरिए वेधिका अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वेधिका को 26 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
वेधिका के शेयर करते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है। बड़े पर्दे के साथ-साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर भी वेधिका के चाहने वालों की कमी नहीं है।
वेधिका कुमार ने अब तक तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू में कई सारी फिल्मों में काम किया है।
वेधिका ने अब तक सिर्फ एक बॉलीवुड फिल्म में काम किया है, जिसका नाम द बॉडी था। फिल्म द बॉडी में वेधिका, ऋषि कपूर और इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं।
إرسال تعليق