सारा अली खान एक बार फिर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं। इस बार अपने शार्ट ड्रेस की बजाय सारा ने हटके लुक चुना है। कोट-पैंट वाले लुक में सारा का अंदाज काफी आकर्षक था। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में वो वरुण धवन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान ने फिल्म कुली नंबर वन के प्रमोशन के लिए लिए लाल रंग का कोट पैंट चुना था। वेल टेलर्ड और लीन फिटिंग के पैंट के सारा ने मैचिंग का ब्लेजर चुना था। वेस्ट के पास तीन बटन से अटैच इस ब्लेजर की थ्री फोर्थ कट स्लीव लगी थी। जिसके साथ सारा ने मैचिंग की रेड कलर की स्ट्रैपी हील्स पहन रखी थी।
वहीं सारा ने इस लुक के साथ नो एक्सेसरीज कैरी की थी। जबकि साइड पार्टिशन हेयर डू के साथ आंखों में काजल और रेड लिप्स में सारा हमेशा की तरह ही आकर्षक लग रही थीं।
जबकि प्रमोशन में शामिल हुए वरुण धवन भी डैपर लुक में नजर आए। काले रंग के लेदर जैकेट पहने दिखे। वहीं वरुण ने अपने डैपर लुक्स के लिए बियर्ड ट्राई किया था। जिसे देख फैंस का इंप्रेस होना तो पक्का है।
सारा अली खान और वरुण धवन की इन फोटोज पर कई सेलेब्स ने कॉमेंट किए। रणवीर सिंह ने लिखा, “आए राजू।”, जिसके जवाब में वरुण धवन ने उन्हें बड़े भइया कहा। वहीं, प्रियंका चोपड़ा को भी फिल्म का ट्रेलर और दोनों की रोमांटिक फोटो काफी पसंद आईं। प्रियंका ने कॉमेंट करते हुए लिखा- वाह, गजब।
एक टिप्पणी भेजें