देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है। इस बीच राजस्थान में कोरोना के मामलों में तेजी आने के बाद राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन के साथ ही राज्य के 12 जिलों कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में अब रात्रि कर्फ्यू भी लागू किया गया है। इन सभी जिलों में अब कल से रात्रि 8 बजे लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
राज्य सरकार की तरफ जारी निर्देश में कहा गया है कि अब कंटेनमेंट जोन और नाइट कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही आने जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा जरूरी सेवाओं की दुकानों के अलावा बाजार भी बंद रहेंगे। अशोक गहलोत सरकार ने अब राज्य में स्कूल-कॉलेज और सभी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट को 31 दिसंबर तक बंद रखने का भी फैसला लिया है। भीड़ भाड़ वाले सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के साथ ही अब राज्य में धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य में 31 दिसंबर तक किसी भी तरह का बड़ा आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य में कंटेनमेंट जोन में 31 दिसंबर तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था।
إرسال تعليق