दिसंबर में समय पर निपटा लें अपने काम, 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

 
आप 2020 के आखिरी महीने यानि दिसंबर (Dec) में बैंकों से जुड़े बेहद जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं तो आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, दिसंबर में क्रिसमस (Christmas) के अलावा कई स्थानीय अवकाश होने की वजह से बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। ऐसे में आपको किस-किस दिन बैंक बंद हैं इसकी पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए। 

दिसंबर में 4 दिन रविवार (6 दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर और 27 दिसंबर) होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। वहीं 6 दिसंबर को दूसरा शनिवार और 26 दिसंबर को चौथा शनिवार होने से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और उत्तर पूर्व के स्थानीय पर्व की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। आज की इस रिपोर्ट में हम दिसंबर के दौरान होने वाली छुट्टियों के बारे में बताएंगे ताकि आपको बैंक बंद होने की वजह से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो सके। दिसंबर में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक...
  1. 3 दिसंबर 2020: गुरुवार
  2. 6 दिसंबर 2020: रविवार
  3. 12 दिसंबर 2020: शनिवार
  4. 13 दिसंबर 2020: रविवार
  5. 17 दिसंबर 2020: गुरुवार
  6. 18 दिसंबर 2020: शुक्रवार
  7. 19 दिसंबर 2020:  शनिवार
  8. 20 दिसंबर 2020: रविवार 
  9. 24 दिसंबर 2020: गुरुवार
  10. 25 दिसंबर 2020: शुक्रवार
  11. 26 दिसंबर 2020: शनिवार
  12. 27 दिसंबर 2020: रविवार
  13. 30 दिसंबर 2020: बुधवार
  14. 31 दिसंबर 2020: गुरुवार

Post a Comment

أحدث أقدم