प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले हनुमानगढ़ी को किया गया सैनिटाइजेशन


अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी 12 बजकर 40 मिनट 8 सेकंड पर राम जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।


हनुमानगढ़ी में किसी के भी जाने पर रोक लगा दी गई है और कोई भी फूल और प्रसाद लेकर मंदिर में नहीं जा सकेगा। इस समय हनुमानगढ़ी में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले हनुमानगढ़ी को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।


योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥ रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।। प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई जय श्री राम!"

Post a Comment

और नया पुराने