क्या मच्छरों से कोरोनावायरस किसी को हो सकता है? क्या मच्छर कोविड-19 को इंसानों तक पहुंचा सकते हैं? ऐसे कई सवाल लोगों के दिमाग में इन दिनों घूम रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप और उनसे होने वाले रोगों का खतरा काफी बढ़ गया है। ऐसे में यह सवाल लोगों के मन में उठना जायज है कि क्या मच्छरों के जरिए कोरोना का प्रसार हो सकता है? तो इन सभी सवालों का जबाव शायद ना है।
इस बारे में हाल ही में एक नया अध्ययन हुआ है, जिसमें शोधकर्ताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि कोविड-19 वायरस को मच्छरों द्वारा लोगों तक नहीं पहुंचाया जा सकता है। यह निष्कर्ष जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित सार्स-सीओवी-2 के मच्छरों द्वारा ट्रांसमीट किए जाने की क्षमता पर की गई पहली प्रायोगिक जांच से मिला है।
إرسال تعليق