स्‍वप्‍नशास्‍त्र के अनुसार आपकी लव लाइफ के बारे में बताते हैं ये सपनें


क्या आप जानते हैं कि सोते समय देखें गए सपनों का भी विशेष महत्व होता हैं। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक़ हर सपने का आपकी जिंदगी से जुड़ा गहरा नाता होता हैं जो कि होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे सपनों की जानकारी लेकर आए हैं जिनका संबंध आपकी लव लाइफ या फिर शादी से जुड़ा होता हैं। तो आइये जानते हैं इन सपनों के बारे में।

- अगर क‍िसी लड़की को सपने में कोई सुंदर पक्षी द‍िखे तो यह काफी अच्‍छा सपना होता है। कहते हैं क‍ि यह सपना बताता है क‍ि जल्‍दी ही आपकी आपके मनपसंद लड़के से शादी होने वाली है। साथ ही इसका यह भी अर्थ होता है क‍ि आपकी मैर‍िड लाइफ भी लव लाइफ की तरह बहुत खूबसूरत होगी।


- स्‍वप्‍नशास्‍त्र के अनुसार, अगर क‍िसी शादीशुदा युवती या युवक सपने में एक-दूसरे को लड़ता हुआ देखें तो यह शुभ संकेत नहीं होता। कहते हैं क‍ि यह सपना उनके दांपत्‍य जीवन में आने वाले क्‍लेश और दूर‍ियों का संकेतक होता है। यह बताता है क‍ि आने वाले समय में आपसी झगड़ों के चलते र‍िश्‍ते काफी खराब हो सकते हैं। शायद तलाक की भी स्थिति आ जाए।

- स्वप्‍नशास्‍त्र के अनुसार, लड़का या लड़की क‍िसी को भी सपने में रिंग नजर आए तो यह शुभ संकेत होता है। मान्‍यता है यह सपना यह बताता है क‍ि जातक की लव लाइफ में आने वाले द‍िनों में प्रेम और बढ़ेगा। साथ ही दोनों अपने र‍िश्‍ते को नेक्‍स्‍ट लेवल पर भी ले जाने के बारे में सोच सकते हैं।


- स्‍वप्‍नशास्‍त्र के अनुसार, अगर क‍िसी लड़की को सपने में कोई ज्‍वैलर द‍िख जाए। या वह खुद को जूलरी की शॉपिंग करते हुए देखे तो यह भी शुभ संकेत होता है। कहा जाता है क‍ि यह सपना बताता है क‍ि आपको मनपसंद जीवनसाथी जल्‍दी ही मिलने वाला है।

Post a Comment

और नया पुराने