अक्षरा सिंह का गाना 'कॉल करें क्या' ने बनाया रिकॉड, अब तक 100 मिलियन से अधिक व्यूज


भोजपुरी अभिनेत्री-गायिका अक्षरा सिंह का टिकटॉक स्‍पेशल गाना 'कॉल करें क्‍या' 100 मिलियन क्‍लब में शामिल हो गया है। अक्षरा का गाना 'कॉल करें क्या' इसी साल फरवरी में रिलीज हुआ था जो अबतक धमाल मचा रहा है।

गाने को 100 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गाने को मिली अपार सफलता से उत्साहित अक्षरा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस का आभार व्‍यक्‍त किया है।

अक्षरा ने लिखा, कभी इज़हार भी नहीं करते और चुपके चुपके इतना प्यार दे जाते हो आपलोग... अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाऊं, उसके लिए शब्द नहीं है मेरे पास.... ये मेरे लिए सच में बहुत बड़ी बात है... मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं आप सबों का.... और साथ ही अपने इस गाने की पूरी टीम का आभार।

बता दें कि अक्षरा के इस गाने का लिरिक्‍स आशीष वर्मा ने तैयार किया है और इसके संगीतकार भी आशीष वर्मा ही हैं। डायरेक्‍टर आशीष यादव हैं, जबकि कोरियोग्राफर मनोज कुमार गुप्‍ता हैं। डीआई रोहित सिंह और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।


Post a Comment

और नया पुराने