आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काब्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जो काफी वायरल हो गई। इस तस्वीर में एक एलबम नजर आ रही है, जिसमें रंग बिरंगी दालें चिपकी हुई है और हर दाल के साथ नाम भी लिखा हुआ है।
आईपीएस ऑफिसर ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि एक मां ने अपने बेटे के लिए यह बनाया है, जिसकी जल्द शादी होने वाली है। दरअसल मां नेे बेटे को दालों की पहचान करने का आसान तरीका बताया है। मां की यह सीख लोगों के मन को भागई। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब चर्चा बटौर रही है।
A mother made this for his son 😍— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 18, 2020
who is getting married Soon. 😜😜 pic.twitter.com/7ya9WF4W7k
إرسال تعليق