देश में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है और गत चार दिनों से लगातार 30 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा अब तक 10.77 लाख से अधिक हो चुका है। वहीं पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 26,816 हो गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38,902 मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 10,77,618 हो गयी है।
देश में कोरोना संक्रमण के लगातार तीसरे दिन 30 हजार से अधिक मामले नयी दिल्ली 18 जुलाई (वार्ता) देश में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है और गत तीन दिनों से लगातार 30 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और संक्रमितों का आंकड़ा अब तक 10.38 लाख से अधिक हो चुका है। इससे पहले वीरवार को 32,695 और शुक्रवार को 34,956 मामलों की पुष्टि हुई थी।
إرسال تعليق