देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बॉलीवुड और क्रिकेट की बड़ी-बड़ी हस्तिया सहायता के लिए आगे आ रही है। और इसी क्रम में एक और नाम जुड़ गया है। जी हां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा ने भी आज सुबह सोशल मीडिया के जरिए इस बात का एलान किया था कि उन्होंने भी PM CARES और महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड के माध्यम से आर्थिक रूप से अपना योगदान किया है। हालांकि उन्होंने कितनी रकम दान में दी, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी थी।
लेकिन अब एबीपी न्यूज़ को इंडस्ट्री के विश्वस्त सूत्र से इस बात की पुख्ता जानकारी हासिल हुई है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर कितने रुपये की राशि दान की है। इंडस्ट्री के सूत्र ने एक न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ने कुल 3 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता PM CARES फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया में जारी एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए अनुष्का और विराट ने कोरोना वायरस के चलते देश में उपजे मौजूदा हालात के प्रति चिंता जताते हुए कहा था कि देश के लोगों की तकलीफों को देखकर वे काफी आहत हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके इस योगदान से उनके देशवासियों के दर्द को कम करने में मदद मिले।
إرسال تعليق