सनी देओल ने बताई अपने दिल की बात, जानकर आंसू आ जायेंगे आपकी आखो में


एक समय बॉलीवुड में सनी देओल का सिक्का चलता था । लेकिन अब सनी देओल इस समय फिल्मो से दूर राजनीती में व्यस्त है। हाल ही में सनी देओल से एक हुई मुलाकत है। इस मुलाकात में सनी अपनी फिल्म ही नहीं बल्कि सिनेमा के बदलते दौर, बेटे, बॉबी, सोशल मीडिया, करियर के मुश्किल दौर की बातें करते हैं।


मेरे करियर का सबसे मुश्किल दौर 'गदर' के बाद शुरू हुआ। फिल्म इतनी बड़ी हिट थी कि मुश्किलें आ गई। फिल्म के बाद मुझे लेकर लोगों की अपेक्षाएं बहुत बढ़ गईं, मगर मैंने उन चुनौतियों को भी पार किया।

35 साल के करियर के बावजूद आप हमेशा बहुत लो प्रोफाइल रहे। वजह? 
अपने परिवार, काम और सर्कल में रहना पसंद है। मैं अपने दौर के किसी भी कलाकार के टच में नहीं हूं। मेरा किसी के यहां आना-जाना नहीं होता। मुझे अपने काम से बहुत प्यार है और मैं उसी में उलझा रहता हूं। मैं अपने माहौल में बहुत खुश हूं। सिनेमा मेरा पैशन और जुनून है।


मुझे ड्राइविंग, आउटडोर और स्पोर्ट्स बहुत पसंद है। सिक्स पैक्स बनाने में मुझे मजा नहीं आता, ना ही आर्टिफिशियल चीजों को खाने में। मैं जिंदगी को सहजता से जीने में यकीन करता हूं। हंगामा मुझे पसंद नहीं। 

Post a Comment

أحدث أقدم