इवांका ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार भी है। भारत दौरे पर आई इवांका को ताजमहल तो बेहद पसंद आया, लेकिन ताजमहल की साथ ली गई उनकी तस्वीर के साथ भारत में बहुत ज्यादा मीम्स बन रहे है।
भारत में उन पर बन रहे मीम्स ने भी ताजमहल के साथ-साथ उनका दिल जीत लिया है। दरअसल, ताजमहल की सुंदरता के बारे में कई बार तारीफ कर चुकीं इवांका ने रविवार को उन पर बने हुए कुछ मीम्स को ट्वीट किया। जिनको कुछ लोगों ने मजे लेने के लिए फोटोशॉप से तैयार किया है।
इस तरह के कई मीम्स इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। इसी तरह के एक मीम्स मशहूर पंजाबी-बॉलीवुड सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया।
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार ने दिलजीत को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है। दिलजीत ने इवांका के साथ फोटोशॉप की हुई एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह डायना बेंच पर बैठे हुए हैं।
दोसांझ का यह ट्वीट वायरल होकर अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी तक पहुंचा तो उन्होंने भी मजे ले लिए। इवांका ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया और लिखा, 'शानदार ताजमहल तक मुझे ले जाने के लिए आपका शुक्रिया दिलजीत दोसांझ। यह ऐसा अनुभव था जिसे मैं कभी भूल नहीं सकती हूं।'
إرسال تعليق