लेकिन ये लड़कियां कुछ गलत नहीं बल्कि अपना बिजनेस चला रही हैं और ये बिजनेस कुछ और नहीं पान सुपारी बेचने का है।
ताइवान की सड़कों के किनारे कांच के खूबसूरत बूथ नजर आते हैं। नेयोन साइन बोर्ड से सजे इन बूथों के खूबसूरत कपड़ों में युवतियां बैठी नजर आती हैं। ये सड़क किनारे से लेकर बीच सड़क तक अपने बिजनेस के लिए कस्टमर के साथ डील करने में भी नहीं हिचकती हैं।
इन यंग लड़कियों की मार्केटिंग स्ट्रेटजी भी दिलचस्प होती है। ताइवान में ऐसी एक लाख दुकानें हैं, जिनमें 60 हजार को खूबसूरत युवतियां चला रही हैं।
إرسال تعليق