कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ये हिरोइन बनी नर्स, मुंबई के अस्पताल में कर रही हैं काम


कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन कर दिया गया। लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपना घर छोड़कर बाहर ना निकले. इस मुश्किल के दौर में कई हाथ भी मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं। लोग आर्थिक तौर पर तो मदद कर ही रहें हैं लेकिन कई लोग है जो खुद प्रशासन के साथ खड़े होकर इस मुश्किल दौर में साथ दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा भी अब नर्स बनकर लोगों की मदद कर रही हैं।


दरअसल संजय मिश्रा की फिल्म कांचली में नजर आ चुकी शिखा मल्होत्रा ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से नर्सिंग की डिग्री ली हुई हैं। ऐसे में अब वो अपने इसी हुनर के मदद से मुंबई एक अस्पताल में बतौर नर्स बनकर लोगों के इलाज में हाथ बंटा रही हैं। शिखा मुंबई के बालासाहेब ठाकरे ट्रामा हॉस्पिटल जोगेश्वरी में बतौर नर्स लोगों की मदद कर रही हैं।


आपको बता दे कि शिखा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बात की जानकारी दी हैं। उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर सभी को इस बारे में बताया है।


आपको बता दे कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमण लोगों की संख्या अब 900 के करीब पहुंच रही है। जबकि 20 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। इस संक्रमण को फैलने के लिए सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم