1. फोन बेचने से पहले फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप पर जाकर लॉग आउट करें। इसके बाद फोन की सेटिंग में जाकर फैक्ट्री रीसेट करें। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर बैकअप एंड रीसेट के ऑप्शन को चुनना होगा। अब आपको रीसेट फोन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करने से सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।
2. फोन बेचने या चेंज करने से पहले आपको अपने जरूरी डाटा का बैकअप बना लेना चाहिए। इससे आपका डाटा कभी लीक नहीं होगा। वहीं, बैकअप बनाने के लिए आपको सेटिंग में जाकर बैकअप के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। ऐसा करने से आपकी हर एक तस्वीर, दस्तावेज और वीडियो गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाएगी।
3. फोन बेचने से पहले फोन में से गूगल अकाउंट लॉग आउट करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर यूजर एंड अकाउंट्स के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आपको 'रिमूव' का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करें। इस तरह से आपका अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा।
4. स्मार्टफोन बेचने से पहले सेव पासवर्ड को हटा देना बेहद जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपका निजी डाटा गलत हाथों में जा सकता है। इसके लिए आपको ब्राउजर की प्रोफाइल में जाकर सेव पासवर्ड के ऑप्शन को चुनना होगा। यहां आपको हर वेबसाइट का पासवर्ड दिखाई देगा, जिसे आप इस्तेमाल करते हैं। इन पासवर्ड को डिलीट करने के लिए आपको इनके आगे बने हुए तीन डॉट पर क्लिक करना पड़ेगा। अब आपके सामने रिमूव का विकल्प आएगा, जिसपर क्लिक करें। इसके बाद आपका पासवर्ड डिलीट हो जाएगा।
إرسال تعليق