वो 47 साल की उम्र में भी 27 की सी जवांन और फिट नजर आती हैं। मलाइका अरोड़ा के लिए लोगों में दीवानगी तो किसी से छिपी नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक हमशक्ल भी एक्ट्रेस है?
साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हिना पांचाल देखने में केफी हद तक मलाइका अरोड़ा की तरह ही दिखती हैं। हिना पांचाल को उनके लुक्स के कारण ही साउथ की मलाइका अरोड़ा भी कहा जाता है।
हिना टॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा हैं और उनके नखरे, स्वैग और अदाएं काफी हद तक मलाइका अरोड़ा जैसे ही हैं। मलाइका की ही तरह हिना के आइटम सॉन्ग के भी लोग दीवाने हैं।
हिना पांचाल ने ना केवल साउथ में बल्कि बॉलीवुड की 'लाइफ में ट्विस्ट है' और 'मिस टनकपुर हाजिर हो' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। सोशल मीडिया में भी हिना पांचाल काफी सक्रिय रहती हैं।
इन दिनों हिना खान कलर्स टीवी के रियालिटा शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं। इस शो में पारस छाबड़ा के लिए दुल्हन का प्रपोज़ल लेकर पहुंचीं हैं हिना पांचाल।
إرسال تعليق