हालांकि, बाद में उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया और उनके टांके लगाए गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में जीनिया नाम की डांसर स्काई डलास में एक्सटीसी कैफे में एक पोल पर चढ़कर डांस करते हुए उल्टी लटक जाती है और नीचे उतरने के दौरान गिर जाती है। घटना के वायरल वीडियो को अब तक 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
घटना के बाद ट्विटर पर जहां कई लोगों ने पोल से गिरने के बाद भी डांस करते रहने पर डांसर की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने श्रमिक अधिकारों के समर्थन में भी आवाज उठाई। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है कि उसे एक श्रमिक के तौर पर सभी सुविधाएं मिल रही होगी।’
this sums up my first str*p club experience, i really do hope she’s ok 😭😭😭😭😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/fA4Tu1mePL— x (@xvreae) February 9, 2020
إرسال تعليق