कोई बात नहीं तुम परेशान मत हो
अगर बीवी से कोई गलती हो जाए तो हर पति की आदत होती है कि वो तुरंत गु्स्सा हो जाते हैं। लेकिन एक बार प्यार से कहकर देखिए कि कोई बात नहीं..कभी-कभी ऐसी गलती हो जाती है। तुम परेशान मत हो। मैं सब ठीक कर दूंगा। आपके इतनी सी बात कहने से पत्नी के दिल में आपके लिए और प्यार और इज्जत बढ़ जाएगी।
फोन कर देना
जब कभी आपकी पार्टनर कहीं बाहर जाए तो आप उन्हें यह बोल दे कि पहुंचते ही फोन या मैसेज जरूर कर देना। इस से उन्हें महसूस होगा कि आप उनकी परवाह करते हैं। ऐसा बोलना आपकी पार्टनर को अच्छा फील कराएगा और उनके दिल में आपके लिए प्यार और भी बढ़ेगा।
तुम्हारा दिन कैसा गुजरा
जरूरी तो नहीं कि हर बार वो ही आपके दिनभर का हालचाल ले। कभी आप भी उनसे दिन के बारे में पूछें। और उनकी बातों को ध्यान से सुनें। महिलाओं को अच्छा लगेगा कि उनके पति उनकी बातों पर ध्यान दे रहें हैं। साथ ही किसी तनाव का हल निकाल देने से उन्हें राहत भी मिलेगी।
मैं कर देता हूं
जब आपकी पार्टनर बहुत सारे कामों में उलझी रहती हैं, तो ऐसे में अगर आप काम में उनका हाथ बंटाने के लिए कहेंगे मैं कर देता हूं। यह सुनकर आपकी पार्टनर खुश होगी की आप उनकी परेशानी समझते हो और साथ ही मदद कराने के लिए भी तैयार हो।
إرسال تعليق