जिनको आप इम्प्रेस करना चाहते है तो उनसे प्यार से और थोडा विनम्रता से बात करिए आप अगर लड़की को अपनी अकड़ दिखाओगे तो आपका गलत इम्प्रेसन जाता है जब आप लड़की से मिले तो उनसे प्यार से कहे , क्या मैं तुम्हे फॉलो कर सकता हूं, क्योंकि मेरे घरवाले कहते हैं कि हमेशा अपने सपनों को फॉलो करो।
लड़की से दूरी बनाए रखें, उन्हेंप बार-बार छूने की कोशिश न करें लड़कियां ऐसे लड़कों को बिल्कुेल पसंद नहीं करतीं जो पहले ही दिन उनके बहुत करीब आने का कोई मौका नहीं छोड़ते, तो थोड़े वक्त तक दूरी बनाए रखें कोशिश करें की डेट के दौरान, फोन, आईपैड, लैपटॉप का इस्ते्माल न करें लड़कियों को पसंद नहीं आता कि कोई लड़का पूरे समय अपने नोटिफेशन चेक करने में लगा रहे।
إرسال تعليق