इस बल्लेबाज़ के छक्कों से अंपायर भी हो गए थे परेशान, एक ही मैच में गायब कर दी थीं तीन गेंदे


हम यहां एक ख़तरनाक खिलाडी़ के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने एक मैच तीन गेंदें छक्के लगाकर स्टेडियम में के बाहर भेंजी थीं। बता दें की वह बल्लेबाज़ हैं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली। वैसे दादा के नाम प्रसिद्ध सौरव गांगुली अपने समय के आक्रामक बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं।

बताया जाता है कि सौरव गांगाली ने ने एक मैच में इतने लंबे छक्के लगाए थे कि उन्होंने 3 गेंदे ही गायब कर दी थीं। बता दें कि सौरव गांगुली ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेले गए मैच में इतने लंबे छक्के लगाए कि गेंद स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी थी और इस मैच में सौरव गांगुली ने 3 गेंदें गायब की थीं। जिसकी चलते अंपायर को हर बार नई गेंद मंगवानी पड़ी थी।

वैसे उस वक्त दादा के इतने ख़तरनाक शॉट देखकर अंपायर सहित मैदान में बैठे दर्शक तक चौंक गए थे। सौरव गांगुली एक अच्छे बल्लेबाज़ के साथ बेहतरीन कप्तान भी रहे हैं। गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए 113 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 108 पारियां में 7212 रन बनाए हैं।

उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है। सौरव गांगुली 311 वनडे मैच खेले,जिसमें गांगुली ने 22 सेंचुरी लगाई हैं तो वहीं 72 अर्धशतक लगाए हैं और करीब 11363 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में गांगुली सर्वश्रेष्ठ 183 रन रहा है। सौरव गांगुली ने अपने करियर में 77 टी-20 मैच भी खेले जिसमें सौरव गांगुली ने कुल 1726 रन बनाए।

Post a Comment

और नया पुराने